Paris Olympics 2024 : सिल्वर पर भारत का राज, पूरे देश को नीरज पर नाज़, PM मोदी ने दी बधाई

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। Paris Olympics 2024 : आखिरकार नीरज ने वह कर दिखाया जो इतिहास के पन्नों पर दर्ज को गया हैं। टोक्यो ओलम्पिक के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत की झोली में सिल्‍वर मेडल डाला है। नीरज जेवेलिन थ्रो के फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे। हालांकि पेरिस में भी उनसे गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन वह चूक गए और सिल्‍वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो फेंक गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड पर कब्जा किया। नीरज ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। नीरज दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सुशील कुमार, पीवी सिंधु और मनु भाकर ने ये काम किया था। नीरज से पूरे देश को उम्मीद थी कि वह पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाएंगे, लेकिन पूरी कोशिश करने के बाद भी वह इसमें नाकाम रहे।

पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने भी नीरज चोपड़ा को सिल्वर जीतने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा कि भारत इस बात से खुश है कि वह एक और ओलंपिक सफलता के साथ वापस आए। सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें बधाई।


Spread the love