Paris Olympics 2024 : सेमीफइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, आज मनु भाकर के पास मेडल जीतने का मौका, यहां देखें आज के मुकाबलों की लिस्ट

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 के 8वें दिन यानि आज मनु भाकर देश को एक और मेडल दिया सकती हैं। मनु महिला शूटिंग 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में खेलने उतरेंगी। वहीं, आर्चरी में भी देश को मेडल की उम्मीद रहने वाली है। इससे पहले कल बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने क्वाटरफाइनल मुकालबा जीतकर सेमीफइनल में जगह बना दी हैं।

खेल इवेंट खिलाड़ी समय (भारतीय समय अनुसार)
शूटिंग स्कीट महिला क्वालिफिकेशन रेजा ढिल्लन राजेश्वरी चौहान 12:30
शूटिंग 25 मीटर पिस्टल महिला फाइनल मनु भाकर 13:00
आर्चरी महिला इंडीविजुअल दीपिका कुमारी
भजन कौर
13:00
सेलिंग मेंस डिंगी विष्णु सरवानन 15:50

Spread the love