Live Khabar 24x7

Paris Olympics 2024 : 6 वें दिन पीवी सिंधु, निखत जरीन और प्रवीण जाधव को मिली हार, आज इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद, यहां देखें आज के मुकाबलों की लिस्ट

August 2, 2024 | by Nitesh Sharma

PERIS olapics

 

नई दिल्ली। Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक के 6 वें दिन भारत के झोली में एक मेडल आया। लेकिन बाकि खेलों की बात करें तो कल का दिन भारत के लिए काफी निराशाजनक रहा। स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में जरूर देश को तीसरा ब्रॉन्ज मेडल जीताया, मगर इसके बाद दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट शटलर पीवी सिंधु, निखत जरीन और प्रवीण जाधव समेत कई सितारे हारते चले गए और भारत को हर खेल में निराशा मिली। वहीं हॉकी में भी मेंस टीम को बेल्जियम के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

वहीं आज फिर भारत के कई खिलाड़ी एक्शन में दिखेंगे। आईए पेरिस ओलंपिक में भारत के 7वें दिन के शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं-

खेल इवेंट खिलाड़ी समय (भारतीय समय अनुसार)
गोल्फ पुरुष इंडीविजुअल स्ट्रोक प्ले राउंड 2 शुभंकर शर्मा गगनजीत भुल्लर 12:30 बजे से शुरू
शूटिंग 25मीटर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन प्रीसिशन इशा सिंह
मनु भाकर
12:30 बजे से शुरू
तीरंदाजी मिक्स्ड टीम इवेंट अंकिता भक्त
धीरज बोमदेवरा
13:00 बजे से शुरू
रोउिंग पुरुष सिंगल स्क्लस फाइनल बलराज पंवार 13:00 बजे से शुरू
जुडो 78किलोग्राम वर्ग तुलिका मान 13:30 बजे से शुरू
हॉकी पूल भी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 16:45 बजे से शुरू
बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स लक्ष्य सेन 18:30 बजे से शुरू
एथलेटिक्स महिला 5000 मीटर राउंड 1 अंकिता
पारुल चौधरी
21:40 बजे से शुरू
एथलेटिक्स पुरुष शॉटपुट क्वालिफिकेशन तजिंदरपाल सिंह तूर 23:40 बजे से शुरू

RELATED POSTS

View all

view all