Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 का 9वां दिन भारत के लिए काफी निराशाजन रहा। भारत के लिए सिर्फ हॉकी में अच्छी खबर रही। वहीं बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने सेमीफइनल में निराश किया। वहीं आज भारत के खिलाड़ी जलवा बिखेंगे। नंतजीत सिंह और माहेश्वरी चौहान की जोड़ी स्कीट मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन मैच खेलेगी। यह मैच दोपहर 12:30 बजे IST (भारतीय मानक समय) से शुरू होने वाला है…
ब्रॉन्ज़ के लिए खेलेंगे लक्ष्य
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करेंगे. लक्ष्य शाम को 6:00 बजे मलेशिया के ली ज़ी जिया के सामने ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे. भारत के खाते में अब तक तीन मेडल आ चुके हैं और आज देश लक्ष्य से चौथे मेडल की उम्मीद करेगा.
यहां देखें आज के मुकाबलों की लिस्ट