पेरिस पैरालंपिक 2024 : शूटिंग में भारत के नाम दो पदक, अवनि ने गोल्ड और मोना ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, PM मोदी ने दी बधाई…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

पेरिस। पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का खाता खुल गया हैं। आज भारत खिलाड़ी अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच 1) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जबकि मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता।

तीन साल पहले तोक्यो में स्वर्ण जीतने वाली 22 वर्ष की अवनि ने 249.7 का स्कोर करके अपना ही 249.6 का पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया। वहीं शॉटपुट, पावरलिफ्टिंग और व्हीलचेयर वॉलीबॉल के बाद दो साल पहले निशानेबाजी में पदार्पण करने वाली मोना ने 228.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

अवनि लेखरा के इस एतिहासिक प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बधाई दी. PM मोदी ने लिखा, ‘पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने खोला मेडल्स का खाता! बधाई हो अवनि लेखरा, R2 महिला 10M एयर राइफल SH1 इवेंट में गोल्ड जीतने के लिए। उन्होंने इतिहास भी रचा क्योंकि वह 3 पैरालंपिक मेडलजी तने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं। उनका समर्पण भारत को गौरवान्वित करता रहता है।’


Spread the love