Parliament Monsoon Session 2023 : आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरु, लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित

Spread the love

नई दिल्ली। Parliament Monsoon Session 2023 : संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है। यह 11 अगस्त तक चलेगा। सत्र की पूर्वसंध्या पर विपक्ष की मांग को सरकार ने स्वीकार करते हुए मणिपुर हिंसा और महंगाई के मुद्दे पर चर्चा के लिए हामी भरी है। बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आए मणिपुर हिंसा से जुड़े विभत्स वीडियो पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। विपक्ष ने मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफा और संसद में पीएम मोदी से बयान की मांग की है।

कार्यवाही स्थगित
मॉनसून सत्र के साथ ही दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है। इससे पहले विपक्षी दलों ने रणनीति बैठक बुलाई थी, जिसमें 11 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था।

संसद के मॉनसून सत्र में आज केंद्र सरकार दिल्ली अध्यदेश समेत 31 बिल पेश कर सकती है। दिल्ली अध्यादेश पर आम आदमी पार्टी पहले ही हमलावर है। 17 और 18 जुलाई को हुई विपक्ष की बैठक में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर आप को अपना समर्थन दिया है। इस मसले पर संसद में हंगामे के आसार हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *