नई दिल्ली। Parliament Monsoon Session 2023 : संसद के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन हैं। तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगा। संसद के बाहर भी राजनीतिक दलों ने जमकर अपने मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दोनों सदनों में बयान दिए जाने की मांग कर रहा है। वहीं, सरकार लगातार विपक्ष से चर्चा करने की अपील कर रही है।
स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष को दो टूक कहा कि आप जो भी चर्चा चाहते हैं वो होगी लेकिन आप तय नहीं करेंगे कि कौन जवाब देंगे। हालांकि इसके बाद भी विपक्ष लगातार नारेबाजी कर रहा है।
हम भी चर्चा के लिए तैयार- मल्लिकार्जुन
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘हम भी चर्चा के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री इस मामले पर अपनी बात रखें। अगर 140 करोड़ का नेता बाहर प्रेस से बात करता है और 140 करोड़ जनता के प्रतिनिधि अंदर बैठे हैं, तो आप (प्रधानमंत्री) पहले अंदर अपना बयान दीजिए। उसके बाद हम एक निर्णय लेंगे।’
विपक्ष ने किया प्रदर्शन
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों ने मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग को लेकर सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों के इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह, द्रमुक के टी आर बालू, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा और अन्य पार्टियों के सांसद शामिल हुए।