नई दिल्ली। Parliament Monsoon Session 2023 : संसद के मॉनसून सत्र क्व तीसरे दिन सदन की कार्यवाही की शुरुआत मणिपुर मुद्दे पर शोर के साथ हुई। रानीतिक दलों ने संसद परिसर में प्रधानमंत्री मोदी के बयान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री सदन में आओ’ के नारे भी लगाए।
विपक्षी दल मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दोनों सदनों में बयान दिए जाने की मांग की। वहीं, सरकार कह रही है कि वह चर्चा के लिए तैयार है। वहीं मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही कल 25 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष से कहा कि मैं इस पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं। मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें। यह महत्वपूर्ण है कि देश को इस संवेदनशील मामले पर सच्चाई पता चले। पर पता नहीं क्यों विपक्ष इस मामले पर चर्चा नहीं चाहता।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र के तीसरे दिन सभापति जगदीप धनखड़ ने पूरे सेशन के लिए सस्पेंड कर दिया है। वे राज्यसभा में दूसरे विपक्षी दलों के साथ मणिपुर मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस पर आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सभापति ने संजय सिंह को निलंबित कर दिया। यह सही नहीं है, यह लोकतंत्र की आत्मा के खिलाफ है।