नई दिल्ली। Parliament Monsoon Session : संसद का मॉनसून सत्र अब तक काफी हंगामेदार रहा है और मणिपुर के मुद्दे पर सरकार एवं विपक्ष में तकरार जारी है। आज लोकसभा शुरू होते ही विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके कारण सिर्फ 6 मिनट बाद ही स्पीकर को कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहा है।
उधर, राज्यसभा में भी विपक्ष के सांसद तख्तियां लेकर पहुंचे और प्रधानमंत्री सदन में आओ, सदन में आके कुछ तो बोलो, प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो… जैसे नारे लगाते देखे गए। यह देख NDA के सांसद मोदी…मोदी… के नारे लगाने लगे, तो विपक्ष ने I.N.D.I.A… I.N.D.I.A के नारे लगाए। इससे पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के सभी सांसद मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर विरोध जताने काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे।
संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि ‘पीएम मोदी मणिपुर के लोगों के घावों पर नमक रगड़ रहे हैं। हमारा कहना है कि उन्हें मणिपुर जाना चाहिए और राष्ट्रीय हित की सुरक्षा में काम करना चाहिए तो वह यहां भाषण दे रहे हैं।’