नई दिल्ली। Parliament Session : संसद के विशेष सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही आज चल रही हैं। आज लोकसभा एवं राज्यसभा में केंद्र की मोदी सरकार कई विधेयक सदन के पटल पर पेश करेगी। कुछ विधेयकों पर संसद में चर्चा होगी तथा सरकार विधेयक पक्ष में अपना पक्ष रखेगी। बुधवार को संसद की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं।
बता दे कि संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा। लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा होगी। ये संविधान का 128वां संशोधन विधेयक है। वहीं, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023 को सदन के पटल पर रखेंगे। मेघवाल प्रस्ताव करेंगे कि अधिवक्ता अधिनियम, 1961 में एवं संशोधन करने वाले विधेयक पर विचार किया जाए।
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, “यह मेरी जिंदगी का मार्मिक क्षण है, पहली बार स्थानीय निकायों में स्त्री की भागीदारी तय करने वाला संविधान संशोधन मेरे जीवन साथी राजीव गांधी ही लेकर आए थे… बाद में पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में कांग्रेस ने उसे पारित कराया था, आज उसका नतीजा है कि आज देश भर के स्थानीय निकायों में हमारे पास 15 लाख चुनी हुई महिला नेता हैं।”
वहीं शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने महिला आरक्षण विधेयक को लेकर कहा, “बिल पर श्रेय लेने की लड़ाई बंद होनी चाहिए। कल प्रधानमंत्री पुराने संसद भवन से पैदल चलकर नए संसद भवन में आए। इस देश की शुरूआत पैदल चलकर हो गई थी, गांधी जी पैदल चले, स्वतंत्रता संग्राम के कई नेता पैदल चले। राजीव गांधी पैदल चले, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा पैदल चल कर की।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने कल पहली बार प्रधानमंत्री को पैदल चलते देखा लेकिन इस प्रवास और प्रयास में कई चीज़े पुराने लोगों ने कर ली है। जिसमें महिला विधेयक, ISRO और बहुत कुछ है। ये देश का कार्य है, सरकार आपकी है आने वाले दिनों में किसी और की होगी। अगर आप महिलाओं की बात करते हैं तो श्रेय वाद की बात क्यों करते हैं?