Live Khabar 24x7

Parliament Winter Session : 4 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर दी जानकारी, जानें पूरी डिटेल्स

November 9, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

नई दिल्ली। Parliament Winter Session : नए संसद भवन में 4 दिसंबर से शीतकालीन सत्र होने जा रहा है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार (9 नवंबर) को ये जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट करते हुए कहा, ”4 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में 15 बैठकें होगी. अमृत ​​काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा का इंतजार है.

किन विधेयकों पर हो सकती है चर्चा

सत्र में मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित विधेयक पर चर्चा होने की संभावना है. इस विधेयक के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों का दर्जे को कैबिनेट सचिव के बराबर होने का प्रावधान है. फिलहाल उन्हें सुप्रीम कोर्ट के जज के बराबर का दर्जा मिलता है.

इस विधेयक का विरोध करते हुए विपक्षी दल कह रहे हैं कि सरकार संस्थाओं पर कब्जा करना चाहती है. वहीं केंद्र सरकार इस आरोप को खारिज करती रही है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगे पैसे लेकर प्रश्न पूछने’के आरोपों के मामले में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट इस सत्र के दौरान सदन में पेश की जाएगी..

इस बार संसद का शीतकालीन सत्र ऐसे वक्त पर शुरू होने जा रहा है जब देश के पांच राज्यों में चुनाव के नतीजे जारी हो गए होंगे. वैसे अधिकतर यह सत्र नवंबर के तीसरे म्हणे में शुरू होता है.

RELATED POSTS

View all

view all