Patanjali Ads Case : भ्रामक विज्ञापन मामला, कोर्ट पहुंचे बाबा रामदेव

Spread the love

नई दिल्लीPatanjali Ads Case : योग गुरु बाबा रामदेव आज यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित हुये हैं. वे कथित भ्रामक विज्ञापन मामले में कोर्ट में उपस्थित हैं. इसके पहले कई दफा कोर्ट बाबा रामदेव को फटकार लगा चुकी है. जिसके बाद आज कोर्ट में उपस्थित हुये हैं.

आपको बता दें पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले सुनवाई जस्टिस हिमा कोहली और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच कर रही है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से सीधे बात की थी. बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कहा था कि आयुर्वेद के प्रति उत्साह के चलते विज्ञापन किए, कानून की जानकारी नहीं थी.

Read More : Patanjali Misleading Ads : पतंजलि के माफीनामा से सुप्रीम कोर्ट नाखुश, रामदेव-बालकृष्ण को फिर लगाई फटकार   Patanjali Ads Case  

Patanjali Ads Case : इसके पहले सोमवार को कोर्ट में माफीनामा हलफनामा कोर्ट में सौपा गया था. इस कोर्ट कड़ी नाराजगी जाहिर की है. पिछले सुनवाई में कोर्ट ने एक हफ्ते का समय दिया था. तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था एक हफ्ते में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण अपनी गलती सुधारने कदम उठाएं. बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण नादान नहीं हैं.


Spread the love