पीसीसी चीफ दीपक बैज ने साय सरकार पर साधा निशाना, तीज-त्योहारों को लेकर कही ये बात…
August 1, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पहले त्योहार ‘हरेली’ को लेकर सियासत गरमाई हुई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ दीपक बैज राज्य सरकार से तिहार की परंपरा बंद नहीं करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सभी तीज-त्योहारों को सम्मान दिया। प्रदेश में उत्साह के साथ सभी तीज-त्योहार मनाए गए। पूर्व की भांति सभी तीज-त्योहारों को उत्साह से मनाया जाए।
Read More : PCC चीफ दीपक बैज का साय सरकार पर हमला, बोले – राजस्थान सरकार के विज्ञापन से साफ, साय सरकार ने राज्य के हितों को दरकिनार कर कोल उत्खनन की अनुमति दी
नक्सल एनकाउंटर को लेकर कहा
दीपक बैज ने कहा कि हमारी सरकार में कोई फर्जी एनकाउंटर नहीं हुआ। फर्जी नक्सली के नाम पर किसी को भी जेल नहीं भेजा गया। बीजेपी की सरकार में जितने आदिवासियों को जेल भेजा गया कांग्रेस सरकार ने उन्हें छुड़ाने का काम किया,टारगेट एनकाउंटर हमारी सरकार में हुआ। बीजेपी की सरकार में फिर से फर्जी एनकाउंटर शुरू हो गए हैं। बस्तर पूरी तरीके से अशांत हो चुका है, वाहवाही लूटने में बीजेपी लगी है हम चाहते हैं बस्तर शांति की ओर लौटे लेकिन जहां गलत होगा हम सवाल करेंगे।
निकाय चुनाव में प्रत्याशी चुनाव के लिए कांग्रेस के क्राइटेरिया पर दीपक बैज ने बताया कि क्राइटेरिया यह है कि जिताऊ प्रत्याशी रहेगा। चुनाव हमारे कार्यकर्ता लड़ते हैं. तमाम बड़े नेता कार्यकर्ताओं के लिए काम करेंगे। वार्ड पार्षद से लेकर मेयर तक का जो प्रत्याशी जिताऊ होगा, उसका चयन होगा।
RELATED POSTS
View all