पेमा खांडू ने ली अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ, चाउना मीन बने डिप्टी सीएम, समारोह में अमित शाह और जेपी नड्डा रहे मौजूद

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पेमा खांडू ने आज शपथ ले ली है। राज्यपाल केटी परनाईक ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसी के साथ ही खांडू लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं। वहीं चाउना मीन फिर डिप्टी CM बनाए गए हैं। पेमा खांडू के साथ 11 मंत्रियों ने भी शपथ ली।

Read More : विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और CM साय नवा रायपुर में बन रहे विधानसभा के नवीन भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं

पेमा खांडू के अलावा अलावा बियुराम वाघा, न्यातो दुकम, गणरील डेनवांग वांगसू, वानकी लोवांग, पासंग दोरजी सोना, मामा नटुंग, दासंगलू पुल, बालो राजा, केंटो जिनी और ओजिंग तासिंग ने मंत्री पद की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में इस मौके पर केंद्रीय मंत्रियों में अमित शाह, जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू के अलावा असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद थे।


Spread the love