Live Khabar 24x7

Pharmacist Suspended : फार्मासिस्ट पर निरी निलंबन की गाज, राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के साथ खींचीं थी तस्वीरें, जानें क्या है पूरा मामला

May 8, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

Pharmacist Suspended : मयूरभंज (ओडिशा) के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ने राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के साथ तस्वीर खींचने के मामले में एक फार्मासिस्ट को निलंबित कर दिया है। फार्मासिस्ट ने राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के साथ तस्वीर खींचने और उसे फेसबुक पर डालने के मामले में फार्मासिस्ट जशोबंत बेहरा को निलंबित कर दिया है। बेहरा को पांच मई को राष्ट्रपति के सिमिलीपाल नेशनल पार्क के भ्रमण के दौरान उनके चिकित्सा दल में तैनात किया गया था।

Read More : PM Modi Road Show : बेंगलुरु में PM मोदी का 26 किमी लंबा रोड शो, समर्थकों की उमड़ी भीड़, देखें वीडियो…

फार्मासिस्ट ने दी सफाई
फार्मासिस्ट जशोबंत बेहरा ने निलंबन के बाद अपनी सफाई में कहा, ‘‘मैंने केवल याद रखने और खुशी के लिए कुछ तस्वीरें मेरे फेसबुक अकाउंट पर लगा दी थीं। मेरा ऐसा करने के पीछे कोई और इरादा नहीं था। हालांकि, मैंने हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में लगे वायु सेना के कुछ कर्मियों से इसकी मौखिक अनुमति ली थी।

उन्होने आगे कहा कि, राष्ट्रपति महोदया जैसी महान हस्ती जिले में आई थीं और मैं हैलीपैड पर ड्यूटी में था, इसलिए तस्वीरों को स्मृति के तौर पर रखना चाहता था।’’ उन्होंने कहा कि फेसबुक खाते से उन्होंने तस्वीरें हटा ली हैं। ये तस्वीरें हेलीकॉप्टर के पास से मोबाइल फोन कैमरे से खींची गई थीं।

 

RELATED POSTS

View all

view all