धार। Pipe Factory Massive Fire : मध्यप्रदेश के धार में प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। बताया जा रहा है कि आग औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर सेक्टर-3 स्थित फैक्ट्री के गोदाम में लगी है। आग बुझाने के लिए पीथमपुर, इंदौर, धार और बदनावर से भी फायर फाइटर बुलाए गए हैं।
फिलहाल, कितना नुकसान हुआ है या कोई जनहानि हुई है या नहीं। इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकती है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि अभी तक 20 से ज्यादा टैंकर पानी का उपयोग हो चुका है, लेकिन आग पर काबू पाने में समय लग सकता है।