जांजगीर-चांपा। Placement Camp : जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं। दरअसल जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण जांजगीर चांपा तथा जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी जांजगीर के तत्वाधान में युवाओं को रोजगार प्रदान की दृष्टि से 15 मई सोमवार को प्रातः 11.00 बजे से लाईवलीहुड कालेज जांजगीर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
Read More : Placement Camp : रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज़! इस दिन लगेगा प्लसेमेंट कैंप, कई पदों पर होगी भर्ती, जानें A2Z डिटेल
प्लेसमेंट कैंप में जिसमें बाम्बे इंटीलिजेन्स सिक्युरिटी लिमिटेड रायपुर द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 90 पदों में भर्ती की कार्यवाही की जावेगी। कंपनी द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण रखी गई है। इस पद हेतु कार्य करने के इच्छुक युवाओं को प्रतिमाह 12000 रूपए से 17000 रूपए वेतन प्रदान किया जावेगा तथा उनका कार्यक्षेत्र रायपुर शहर निर्धारित होगा। प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने के इच्छुक युवा अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों सहित लाईवलीहुड कालेज जांजगीर में निर्धारित तिथि को प्रातः 11.00 बजे उपस्थित हो सकते है।