Placement Camp : रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज़! इस दिन लगेगा प्लसेमेंट कैंप, कई पदों पर होगी भर्ती, जानें A2Z डिटेल

Spread the love

जांजगीर-चांपा। Placement Camp : जिले के बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जॉजगीर-चांपा द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 8 मई 2023 दिन सोमवार को सुबह 11 बजे 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर जॉजगीर में एक दिवसीय प्लसेमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

Read More : CG Placement Camp : युवाओं के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका, यहां 18 अप्रैल को लगेगा प्लेसमेंट कैंप, कुल 1252 पदों पर होगी भर्ती

जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक अडानी गुजरात एम.आर.एफ. गुजरात एण्ड हैदराबाद कंपनी द्वारा मशीन आपरेटर और ट्रेनी के 500 पदों पर भर्ती की कार्यवाही जाएगी। उक्त पद हेतु शैक्षणिक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी 12वी आई.टी.आई. व डिप्लोमा एवं आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित किया गया है। कंपनी द्वारा वेतनमान 13000 रुपए व अन्य भत्ता दिया जाएगा।

चयनित उम्मीदवारों का कार्यक्षेत्र गुजरात व हैदराबाद रहेगा। कैम्प में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्लसमेंट कैंप में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते है।


Spread the love