Placement Camp : बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका, कल यहां लगेगा प्लेसमेंट कैंप, जानें पूरी डिटेल्स
August 29, 2024 | by Nitesh Sharma
राजनांदगांव : Placement Camp : बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव की तरफ से 30 अगस्त को लगाया जा रहा है। जहां सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। उप संचालक रोजगार एसव्ही राजौरिया ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से फॉयर एण्ड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट राम नगर सुपेला भिलाई केवल पुरूष अभ्यर्थियों के लिए सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 50, फॉयर मेन के 20, सिक्योरिटी गार्ड के 150, हैवी लायसेंस ड्राईवर के 10 भर्तियां लेगा। वहीं महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों के लिए होम केयर टेकर सर्विसेस के 100 पदों पर भर्ती ली जाएगी।
यही नहीं एसआईएस इंडिया प्रायवेट लिमिटेड सिंगरौली मध्यप्रदेश पुरूष अभ्यर्थियों के लिए सिक्योरिटी गार्ड के 360 और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 140 पदों पर भर्ती लेगा। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए इच्छुक आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता से जुड़े सभी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज का फोटो और रोजगार पंजीयन कार्ड लाना जरुरी है।
RELATED POSTS
View all