Har Khabar Par Nazar
नासिक। Plane Crash : वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को नासिक के शिरसगांव के एक खेत में क्रैश हो गया है। राहत की बात रही कि जेट में सवार पायलट और को पायलट दोनों सुरक्षित बाहर आ गए हैं।