जोहान्सबर्ग। Plane Crash : अफ्रीकी देश मलावी में हुई विमान दुर्घटना में उपराष्ट्रपति सौलोस चिलिमा और नौ अन्य लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रपति लाजर चकवेरा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विमान का मलबा मिल गया है। उपराष्ट्रपति सहित दस लोगों को ले जा रहा यह सैन्य विमान सोमवार को खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। सैन्य कमांडर जनरल पॉल वैलेंटिनो फ़िरी ने बताया कि विमान को खोजने में पड़ोसी देशों की ओर से भी मदद की गई।
बताया जा रहा है कि विमान में उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा के अलावा 9 अन्य लोग सवार थे। सोमवार को सभी को लेकर विमान ने लिलोंग्वे से उड़ान भरी। विमान को मजुजु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करना था, लेकिन इस बीच खराब मौसम की वजह से विमान का संपर्क टूट गया और फिर विमान रडार की पहुंच से बाहर चला गया।
जानकारी मुताबिक, उपराष्ट्रपति सोलोस चिलिमा (51), पूर्व प्रथम महिला नागरिक शानिल जिंबिरी और 8 अन्य को लेकर विमान इस दक्षिणी अफ्रीकी देश की राजधानी लिलोंग्वे से सोमवार सुबह 9.17 बजे रवाना हुआ था। विमान को करीब 45 मिनट बाद राजधानी से 370 किलोमीटर दूर मजुजु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था। चकवेरा ने सरकारी टेलीविजन चैनल एमबीसी पर प्रसारित अपने संबोधन में बताया था कि वायु यातायात नियंत्रक ने जानकारी दी कि विमान खराब मौसम की वजह से नहीं उतरा और लौट गया। उन्होंने कहा कि वायु यातायात नियंत्रक का विमान से संपर्क टूट गया और यह कुछ ही देर बाद रडार की पहुंच से बाहर हो गया।