नई दिल्ली। देश के करोड़ों किसानों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के वाशिम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) की 18वीं किस्त की राशि जारी करेंगे। इस योजना के तहत 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
Read More : PM Kisan Nidhi Yojana : आज खत्म होगा किसानों का इंतजार! कुछ देर बाद PM मोदी जारी करेंगे 18वीं किस्त
बता दे कि पीएम किसान योजना के तहत सरकार किसानों को साल में 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह राशि प्रत्येक चार महीने पर 2000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और खेती-किसानी के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना है।
इन्हे नहीं मिलेंगे पैसे?
ई-केवाईसी के अलावा जो दूसरा काम करवाना पड़ता है वो है अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाना। अगर आपका ये काम अधूरा है तो आपकी किस्त अटक सकती है।