PM Kisan Samman Nidhi : आज ख़त्म होगा किसानों का इंतजार, PM मोदी जारी करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त

Spread the love

नई दिल्ली। PM Kisan Samman Nidhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 28 फरवरी को महाराष्ट्र के यवतमाल से पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त के अंतर्गत 21 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि से लगभग 9 करोड़ किसान परिवारों को लाभ मिलेगा।

Read More : PM Modi ने बटन दबाकर किया 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 ब्रिज-अंडरपास का लोकार्पण और शिलान्यास

पीएम किसान लिस्ट 20024 में चेक करें अपना नाम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 2024 की लिस्ट में आपका नाम है या कट गया, इसको चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें…

स्टेप-1: सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
स्टेप-2: यहां अपने दाएं साइड में फार्मर कार्नर को देखें। यहां Beneficiary List पर क्लिक करें।
स्टेप-3: आपको एक नया विंडो खुला मिलेगा, जहां आज की लेटेस्ट लिस्ट मिलेगी। इसके लिए तय स्थान पर अपना राज्य, जिला, सब डिस्ट्रिक्ट यानी तहसील, ब्लॉक और गांव सलेक्ट करें। इसके बाद Get Report पर क्लिक करें। आपके गांव की पूरी लिस्ट आपके सामने होगी।

ऐसे चेक करें स्टेटस

आपकी कौन सी किस्त मिली या नहीं मिली। अगर पैसा रुका है तो इसकी वजह क्या है? इन सब प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए आप बेनफिशियरी स्टेटस चेक करें। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें..

स्टेप-1: फार्मर कार्नर पर Know Your Status पर क्लिक करें।
स्टेप-2: यहां आपको एक नया विंडो खुलेगा। दिए गए बाक्स में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। कैप्चा कोड भरे और Get OTP पर क्लिक करें।
स्टेप-2: आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालकर अपना स्टेटस देखें।
अगर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मालूम है तो। ऊपर नीली पट्टी पर Know your Registration number लिखा मिलेगा। इसपर क्लिक करें। अपना अधार नंबर या लिंक्ड मोबााइल नंबर डालें। कैप्चा कोड डालकर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें और स्टेप-1 को फॉलो करें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *