PM Kisan Samman Nidhi Yojana : हितग्राहियों के लिए बड़ी खबर! इस दिन खाते में आएगी 14वीं किस्त, जानें लेटेस्ट अपडेट…

Spread the love

नई दिल्ली। PM Kisan Samman Nidhi Yojana : किसानों के लिए मोदी सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। इनमें मोदी सरकार की ओर से किसानों के लिए पीएम किसान स्कीम भी चलाई जा रही है। पीएम किसान स्कीम के जरिए मोदी सरकार किसानों को कई लाभ उपलब्ध करवा रही है। वहीं अब पीएम किसान स्कीम को लेकर अहम अपडेट सामने आया है।

बता दे कि 14वीं किस्त प्राप्त करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो योजना के लाभार्थी के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी। एक पीएम किसान लाभार्थी को वित्तीय सहायता देने के अपने लक्ष्य के हिस्से के रूप में प्रति वर्ष 6,000 रुपये प्राप्त होंगे. वहीं पीआईबी के एक ट्वीट के अनुसार लॉन्च के बाद से 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.42 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि वितरित की जा चुकी है।

Read More : प्रधानमंत्री का MP दौरा : रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे PM Modi, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

 

कब आएगी 14 वीं क़िस्त
पहले मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून महीने में 14वीं किस्त जारी होने की बातें कही जा रही थी। लेकिन अब जून का महीना लगभग खत्म होने को है। ऐसे में इस महीने किस्त आना मुश्किल नजर आ रहा है।

वहीं, नई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पात्र किसानों को 14वीं किस्त जुलाई महीने में मिल सकती है। हालांकि, इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सरकार इस पैसे को डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजती है। 13वीं किस्त बीती 27 फरवरी को ये किस्त जारी की गई थी। इसमें लगभग 8 करोड़ से भी ज्यादा पात्र किसानों के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये की किस्त भेजी गई थी।

पीएम किसान योजना क्या है?
पीएम किसान योजना, 2019 में पीएम मोदी के जरिए शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण सरकारी कार्यक्रम है, जो देश भर के किसानों के बैंक खातों में 6000 रुपये की वार्षिक जमा राशि भेजता है। पीएम किसान योजना से जुड़े सदस्यों को चार महीने की अवधि के दौरान प्रत्येक 2000 रुपये की किस्त मिलती है।

पीएम किसान ईकेवाईसी
पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, “ईकेवाईसी पीएम किसान पंजीकृत किसानों के लिए अनिवार्य है। ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *