दिल्ली। PM Kisan Samman Nidhi Yojana : देश के करोड़ों किसानों का इन्तजार खत्म हो गया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 करोड़ से अधिक किसानों को तोहफा दिया है। दरअसल पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जारी कर दी गई है। किसानों के खाते में 2000-2000 रूपए की राशि पहुंच चुकी हैं। ये राशि डीबीटी माध्यम से भेजी गई।
क्या हैं योजना
पीएम किसान योजना के तहत तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल दो-दो हजार रुपये की तीन किस्त यानी कुल 6000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है। 13वीं किस्त 27 फरवरी को भेजी गई थी। इस योजना की इसकी शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी। पीएम-किसान की रकम सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जाती है।
पीएम किसान की लाभार्थी सूची में इस तरह देखें अपना नाम
स्टेप 1. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट- https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
स्टेप 2. दाहिने कोने में ‘Beneficiary list’ टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3. ड्रॉप-डाउन से राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव सलेक्ट करें।
स्टेप 4. ‘Get report’ टैब पर क्लिक करें। अब आपको लाभार्थी सूची की डिटेल दिख जाएगी।