नई दिल्ली। PM Kisan Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के करोड़ों लाभार्थी किसानों के लिए बड़ी खबर है। अगली किस्त का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 जुलाई तक किसानों के खाते में 14वीं किस्त भेजी जा सकती है। इसके तहत किसानों के खाते में 2000-2000 रुपए डीबीटी के जरिये ट्रांसफर किए जाएंगे। हालांकि फाइनल तारीख को लेकर सरकार की तरफ से अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नही की गई है।
मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई इस स्कीम के तहत सरकार सालाना 2,000 रुपये की तीन किस्त में 6 हजार रुपये जारी करती है। सरकार इस योजना के तहत अब तक 2,000 रुपये की 13 किस्तों में 26 हजार रुपये ट्रांसफर कर चुकी है। प्रत्येक 4 महीने बाद किस्त की राशि जारी करती है। अब सरकार जल्द ही अगली किस्त जारी करने वाली है, जिसका सभी लघु-सीमांत किसान इंतजार कर रहे हैं।
फटाफट कराएं यह काम
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का आप फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो फिर आपको पहले ई-केवाईसी कराना होगा। आपने ई-केवाईसी का काम नहीं करवाया तो फिर किस्त का पैसा रोक दिया जाएगा, जिससे दिक्कतें होंगी। इसलिए आप जल्द ही यह काम करवा सकते हैं।