PM Modi Brazil Visit : पीएम मोदी पहुंचे ब्राजील, मंत्रोच्चारण के साथ हुआ स्वागत, G20 सम्मेलन में होंगे शामिल

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। PM Modi Brazil Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण में ब्राजील पहुंचे। पीएम मोदी 18-19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो में होने वाले G20 समिट में शामिल होंगे। इससे पहले, पीएम मोदी ने नाइजीरिया का दौरा किया। पीएम मोदी ने नाइजीरिया में द्विपक्षीय वार्ता की। साथ ही भारतीय समुदाय से मुलाकात की। नाइजीरिया का दौरा समाप्त करने के बाद पीएम माेदी ब्राजील रवाना हुए।

ब्राजील में पीएम मोदी का भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी का रियो डी जेनेरियो एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनकी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के जीवंत शहर रियो डी जेनेरियो पहुंचे।’ पीएम मोदी ने भी अपनी पोस्ट में कहा, ‘मैं G20 समिट में भाग लेने और विश्व नेताओं के साथ सार्थक वार्ता करने के लिए उत्सुक हूं।’

G20 समिट में वैश्विक नेता होंगे शामिल
रियो डी जेनेरियो में होने वाले इस अहम समिट में पीएम मोदी के साथ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल होंगे। यह 19वां G20 समिट है, जिसमें भारत ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ ट्रोइका का हिस्सा है। पीएम मोदी ने कहा, ‘इस साल ब्राजील ने भारत की G20 अध्यक्षता की विरासत को आगे बढ़ाया है।’


Spread the love