रायपुर। PM Modi CG Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार PM Modi 7 अगस्त को रायगढ़ आ सकते हैं। रायगढ़ में PM जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। लेकिन विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार BJP संगठन के कार्यकर्ताओं को तैयारियां करने के निर्देश मिल चुके हैं।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी और चुनाव प्रभारी ओम माथुर रायगढ़ का दौरा कर सकते हैं। बिलासपुर संभाग के अलग-अलग जिलों से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बड़ी भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
पीएम इस बार नेशनल हाईवे से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास कर सकते हैं। पार्टी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओम माथुर देर शाम रायगढ़ पहुंचेंगे। वो स्थानीय प्रमुख नेताओं के साथ बैठककर सभा की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। कहा जा रहा है कि सभा को लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को प्रमुख जिम्मेदारी दी जा सकती है।
इससे पहले 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में भी जनसभा संबोधित कर चुके हैं। यहां केंद्र सरकार से जुड़े कुछ प्रोजेक्ट को भी प्रधानमंत्री ने लॉन्च किया था। माना जा रहा है कि रायगढ़ में भी कुछ सरकारी योजनाओं की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे सकते हैं।