रायपुर। PM Modi CG Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बस्तर जिले के अमाबाल में आयोजित विजय संकल्प शंखनाद रैली में शामिल हुए। इससे पहले वे अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा देरी से जगदलपुर पहुंचे। जगदलपुर एयरपोर्ट से ही वे विशेष हेलीकॉप्टर के जरिये अमाबाल स्थित सभा स्थल के लिए रवाना हुए। पीएम के दौरे को देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल तक जवानों की तैनाती की गई है।
इस दौरान PM ने विशाल जनसभा को भी सम्बोधित किया। उन्होंने माँ दंतेश्वरी की जय के नारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आदिवासी कल्याण के लिए बलीराम कश्यप हमेशा जागरूक रहे हैं। बस्तर ने मुझे और भाजपा को हमेशा आशीर्वाद दिया। मैं आपके बीच आया हूं पिछले दस साल में देश ने प्रगति की है मैं आपका आभार व्यक्त करने आया हूँ।
Read More : PM Modi CG Visit : आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी ने कहा कि बस्तर के लोगों ने मोदी की गारंटी पर मोहर लगाई है इसी विश्वास से पूरा देश कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता गरीब का कल्याण है। कांग्रेस ने गरीब की परेशानी समझी ही नही। कांग्रेस को मंहगाई समझ नहीं आई। कच्ची छत के नीचे रहने की तकलीफ मुझे पता है। घर में राशन न हो तो माँ पर क्या बीतती है मुझे पता है।
पीएम मोदी ने कहा कि दवा के लिए पैसे न हों तो उसकी मजबूरी मुझे पता है। हमारी सरकार ने गरीबों को उनका हक दिया। देश मे 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। बस्तर से ही मैने आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी जो पूरे देश मे सस्ता इलाज दे रही है। पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दे रहे हैं। माँ बीमार होती है तो किसी को बताती नहीं है। वो डरती है कि इलाज में पैसे खर्च होंगे बच्चे कर्जदार होंगे।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राम मंदिर का समर्थन करने वाले नेताओं को कांग्रेस ने पार्टी से निकाल दिया है। कांग्रेस ने राम मंदिर का न्यौता ठुकरा दिया है। कांग्रेस राम मंदिर बनने से खुश नहीं है।