PM Modi CG Visit : 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम मोदी, इस जिले में जनसभा को करेंगे संबोधित
September 6, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायगढ़। PM Modi CG Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितम्बर को एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आएँगे। PM मोदी रायगढ़ के कोड़ातराई में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से जिंदल एयरपोर्ट आएंगे जहां से हेलीकॉप्टर से कोड़ातराई जाएंगे जहां उनकी आम सभा होगी।
प्रधान मंत्री के लिये कोड़ातराई में तीन अलग-अलग हैलीपेड्स बनाए जाएंगे। पीएम मोदी की आमसभा में प्रदेश नेतृत्व ने स्थानीय नेतृत्व को डेढ़ लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया है। प्रदेश नेतृत्व ने पीएम मोदी की आमसभा के लिए कोड़ातराई का चयन किया है क्योंकि कोड़ातराई की आमसभा के माध्यम से रायगढ़ विधानसभा के अलावा खरसिया व चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र को भी फोकस किया जा सके।
रेलवे,एनटीपीसी की प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला
पीएम मोदी की आमसभा से पहले वो secl, रेलवे, ntpc, के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। अंदाजा लगाया जा रहा है की पीएम मोदी 14 सितंबर को दोपहर लगभग 3.30 बजे आयेंगे और आधारशिला रखने के बाद आम सभा को संबोधित कर शाम 4.45 को रवाना होंगे।
RELATED POSTS
View all