रायपुर। PM Modi CG Visit : आज पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस बीच पीएम बस्तर संभाग के कांकेर जिले में नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करेंगे। बीते 4 महीनों में पीएम नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ में ये पांचवां दौरा है। ऐसे में माना जा रहा है कि आज पीएम कांकेर में कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं।
Read More : PM Modi CG Visit : सूरजपुर में 7 नवंबर को आएंगे PM मोदी, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी दोपहर 2 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुचेंगे और 2 बजकर 45 मिनट पर कांकेर आएंगे, जिसके बाद गोविंदपुर मैदान में एक विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि कांकेर जिले की तीनों सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। ऐसे में पीएम मोदी की कांकेर में चुनावी सभा पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
4 नवंबर को दुर्ग में होगी सभा
कांकेर में चुनावी सभा के बाद 4 नवंबर को दुर्ग में पीएम नरेंद्र मोदी की एक सभा होनी है. इसके लिए पार्टी की ओर से खास तैयारियां की जा रही हैं. 4 नवंबर के बाद 7 नवंबर को पीएम सरगुजा के दौरे पर रहेंगे. यहां वे विश्रामपुर और सूरजपुर में चुनावी सभा करेंगे. इसके बाद 4 नवंबर को रायपुर में पीएम मोदी का रोड शो हो सकता है. पीएम मोदी के अलावा 3 नवंबर को छत्तीसगढ़ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा होगा. वे रायपुर पहुंचे के बाद सुकमा में सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीतापुर और महेंद्रगढ़ में भी उनकी सभाएं होंगी. वहीं 4 और 5 नवंबर को योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे.