रायपुर। PM Modi CG Visit : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में दिग्गज नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी कल यानी 30 सितंबर को बिलासपुर पहुंचेंगे। जहां में परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि, कल यानी 30 सितंबर को भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन होगा। इस समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शनिवार 30 शनिवार को छत्तीसगढ़ में परिवर्तन शंखनाद रैली करेंगे। यह रैली सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से होगी। बीजेपी का दावा है कि, इस रैली में लाखों लोग शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के अपने परिवारजनों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही मोदी जी भाजपा की परिवर्तन यात्रा के प्रथम चरण का समापन भी करेंगे।
अरुण साव ने कही यह बात
भाजपा नेता अरुण साव ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी का आगमन 30 सितम्बर को बिलासपुर में हो रहा है। साइंस कॉलेज मैदान में विशाल आमसभा को आदरणीय प्रधानमंत्री जी संबोधित करेंगे। आप सभी से आग्रह है कि इस आमसभा में जरूर सम्मिलित होवें। जय छत्तीसगढ़।”
विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी का आगमन 30 सितम्बर को बिलासपुर में हो रहा है।
साइंस कॉलेज मैदान में विशाल आमसभा को आदरणीय प्रधानमंत्री जी संबोधित करेंगे।
आप सभी से आग्रह है कि इस आमसभा में जरूर सम्मिलित होवें।
जय छत्तीसगढ़।🚩 pic.twitter.com/awRZdfxgQj— Arun Sao ( मोदी का परिवार ) (@ArunSao3) September 29, 2023