Live Khabar 24x7

PM Modi CG Visit : पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, बस्तर में देंगे 26 हजार करोड़ की सौगात, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

October 3, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। PM Modi CG Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर छत्तीसगढ़ का दौरे पर आ रहे हैं। वे बस्तर में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसमें नगरनार स्थित NMDC स्टील लिमिटेड का इस्पात सयंत्र भी शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 11 बजे लाल बाग मैदान में एक प्रशासनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस आयोजन के लिए एक अलग डोम बनाया गया है। कार्यक्रम में CM भूपेश बघेल समेत सरकार के अन्य मंत्री भी शामिल हो सकते हैं।

जार कार्यक्रम के मुताबिक पीएम सुबह 8:55 बजे दिल्ली से रवाना होंगे. सुबह 10:55 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 11:00 बजे से लालबाग मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. जहां वे आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:50 बजे वे जगदलपुर एयरपोर्ट से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे.

विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे
लाल बाग मैदान में आम सभा के लिए 3 विशाल डोम बनाए गए हैं। बताया जा रहा है कि, BJP के कार्यकर्ताओं को 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। फिलहाल आम सभा स्थल में लोग किस रास्ते से पहुंचेंगे अभी रास्ता तय नहीं हुआ है।

PM मोदी के बस्तर प्रवास को लेकर करीब 5 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। BDS और डॉग स्क्वायड की टीम भी तैनात है, जो एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल तक लगातार सर्चिंग कर रही है। इधर, प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम स्थल की तैयारियों की तस्वीरें लेने की भी मनाही है। पीएम का ये 19 दिन में तीसरा दौरा होगा।

RELATED POSTS

View all

view all