रायपुर। PM Modi CG Visit : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में दिग्गज नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी कल यानी 30 सितंबर को बिलासपुर पहुंचेंगे। जहां में परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, कल यानी 30 सितंबर को भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन होगा। इस समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शनिवार 30 शनिवार को छत्तीसगढ़ में परिवर्तन शंखनाद रैली करेंगे। यह रैली सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से होगी। बीजेपी का दावा है कि, इस रैली में लाखों लोग शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के अपने परिवारजनों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही मोदी जी भाजपा की परिवर्तन यात्रा के प्रथम चरण का समापन भी करेंगे।
देखें शेड्यूल-
- सुबह 11:45 बजे दिल्ली से विशेष विमान से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
- दोपहर 1:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे।
- दोपहर 2:20 बजे सेना के हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे।
- दोपहर 2:30 बजे पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3:45 बजे तक मंच पर रहेंगे।
- दोपहर 3:50 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
- शाम 4:50 बजे पीएम मोदी विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
ऐसे होंगे सुरक्षा के इंतजाम
प्रधानमंत्री मोदी के बिलासपुर दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। उनके दौरे के बीच एडीजी, दो आईजी, 4 डीआईजी, 10 एसपी, 30 से ज्यादा एएसपी, डीएसपी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। 1500 से अधिक पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। डाग स्क्वाड, एडी स्क्वाड, एसपीजी का भी सुरक्षा घेरा रहेगा। साइंस कॉलेज मैदान और आसपास का क्षेत्र नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित।
भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
कार्यक्रम स्थल के 300 मीटर से लेकर 4 किलोमीटर तक होगा पार्किंग। साइंस कॉलेज मैदान रोड में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित। वाहनों के लिए बनाये गए अलग अलग डायवर्सन प्वाइंट।
अरुण साव ने कही यह बात
भाजपा नेता अरुण साव ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी का आगमन 30 सितम्बर को बिलासपुर में हो रहा है। साइंस कॉलेज मैदान में विशाल आमसभा को आदरणीय प्रधानमंत्री जी संबोधित करेंगे। आप सभी से आग्रह है कि इस आमसभा में जरूर सम्मिलित होवें। जय छत्तीसगढ़।”