Live Khabar 24x7

PM MODI ने टीम इंडिया को T20 WC जितने दी बधाई, रोहित-विराट से फोन पर की बातचीत, पंड्या और बुमराह की भी तारीफ की

June 30, 2024 | by Nitesh Sharma

1

 

नई दिल्ली। 29 जून, 2024 हर क्रिकेट प्रेमी के खास पलों में जुड़ गया है। भारत ने कमाल की क्रिकेट खेलते हुए 17 साल के बाद आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। इस पूरे टूर्नामेंट में भारत एक भी मैच नहीं हारा। 2023 के ओडीआई वर्ल्ड कप में भारत बिना कोई मैच हारे फाइनल पहुंच था। जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। क्रिकेट फैंस के उस जख्म पर रोहित ब्रिगेडियर्स ने बीती रात मलहम लगा दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार मिली तो खिलाड़ियों से सीधे मिलने पहुंचे और हौसला अफजाई किया था। बीती रात जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर खिलाड़ियों से बातचीत की। उन्होंने टीम से फोन पर बात की और पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की। बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस जीत के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप से सन्यांस लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की तूफानी पारी के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी सराहना की।

पीएम मोदी ने रोहित-कोहली और द्रविड़ सभी से की बात

पीएम मोदी ने सबसे पहले रोहित शर्मा से फोन पर बातचीत में कहा कि आप प्रतिभा के धनी हैं। आपके खेल में आक्रामकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है। आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा। आज पहले आपसे बात करके खुशी हुई।

इसके बाद पीएम मोदी ने फोन पर बातचीत में विराट कोहली से कहा, आपसे बात करके खुशी हुई। फ़ाइनल की पारी की तरह, आपने भारतीय बल्लेबाज़ी को शानदार ढंग से आगे बढ़ाया। आप खेल के सभी प्रारूपों में चमके हैं। टी20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी, लेकिन मुझे विश्वास है कि आप नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।

राहुल द्रविड़ से फोन पर बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि आपकी अविश्वसनीय कोचिंग ने भारतीय क्रिकेट की सफलता को आकार दिया है। आपके अटूट समर्पण, रणनीतिक और सही प्रतिभा के बूते टीम को यह विजयी दिलाई है। आपका योगदान आगामी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। हम आपको विश्व कप ट्रॉफी उठाते हुए देखकर खुश हैं। आपको बधाई।

सूर्या के कैच की जमकर तारीफ

रोहित शर्मा के साथ फोन पर बातचीत में पीएम मोदी ने हार्दिक पांड्या और बुमराह की डेथ ओवर्स में कसी हुई गेंदबाजी के अलावा सूर्य कुमार यादव के आखिरी ओवर में बेहद मुश्किल कैच लपकने की भी जमकर तारीफ की। सूर्या ने आखिरी ओवर में हार्दिक के ओवर पर डेविड मिलर का बाउंड्री पर कैच पकड़ा, जो लगभग सिक्सर लग रहा था। उस वक्त साउथ अफ्रीका को 6 बॉल में 16 रनों की दरकार थी। पीएम मोदी ने सभी भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की और अग्रिम शुभकामनाएं दी।

RELATED POSTS

View all

view all