PM Modi ने G20 वर्चुअल सम्मेलन में डिपफेक को लेकर जताई चिंता, इजरायल-हमास जंग पर कही ये बात

Spread the love

 

PM Modi : नई दिल्ली। जी20 वर्चुअल शिखर सम्मलेन का बुधवार को आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कई विषयों पर चर्चा की। साथ ही डिपफेक को लेकर चिंता जाहिर की है।

प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के युग में टेक्नोलॉजी के रिस्पांसिबल तरीके से उपयोग में लाने की जरूरत है। पूरी दुनिया में AI के निगेटिव यूज को लेकर चिंता बढ़ रही है। मोदी ने कहा कि भारत की स्पष्ट सोच है कि AI के वैश्विक रेगुलेशन को लेकर हमें मिलकर काम करना चाहिए।

भारत ग्लोबल AI पार्टनरशिप समिट का करेगा आयोजन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डीपफेक समाज, व्यक्ति के लिए इतना खतरनाक है कि इसकी गंभीरता को समझते हुए हमें आगे बढ़ना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि हम चाहते हैं कि AI लोगों तक पहुंचे, लेकिन यह समाज के लिए सुरक्षित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी अप्रोच के साथ भारत में अगले महीने ग्लोबल AI पार्टनरशिप समिट आयोजित की जा रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि जब मैंने इस वर्चुअल समिट का प्रस्ताव रखा था तब मुझे पूर्वानुमान नहीं था कि आज की वैश्विक स्थिति कैसी होगी। पश्चिमी एशिया क्षेत्र में अस्थिरता और असुरक्षा की स्थिति हम सब के लिए चिंता का विषय है। आज हम सभी का एक साथ आना इस बात का प्रतीक है कि हम सभी मुद्दों के प्रति संवेदनशील हैं और इनके समाधान के लिए एक साथ खड़े हैं।

हत्या के आरोपों के बाद पहली बार आमने-सामने कनाडा और भारत के प्रधनमंत्री

यह भी पहली बार है जब कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो सितंबर में भारत से ओटावा लौटने के कुछ दिनों बाद दोनों देशों के बीच खटास के बाद PM मोदी के आमने-सामने रहे। वहीं, चीन की तरफ से एक बार फिर राष्ट्रपति शी जिनपिंग हिस्सा नहीं लिया। उनकी जगह प्रधानमंत्री ली कियांग बैठक में वर्चुअली जुड़े।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन दो साल बाद पहली बार G20 में उपस्थित रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन थैंक्स गिविंग के कारण उपस्थित नहीं रहे और उनकी जगह ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन इस बैठक में हिस्सा लिया।

ग्लोबल साउथ को प्राथमिकता देनी होगी- पीएम

इस शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “21वीं सदी के विश्व को आगे बढ़ते हुए ग्लोबल साउथ को प्राथमिकता देनी होगी। ग्लोबल साउथ के देश ऐसी अनेक कठिनाइयों से गुजर रहे हैं जिनके लिए वे जिम्मेदार नहीं हैं। समय की मांग है कि हम विकास के एजेंडे को अपना पूर्ण समर्थन दें।”

बंधकों की रिहाई का पीएम मोदी ने किया स्वागत

पीएम ने आगे कहा, “हम मानते हैं कि आतंकवाद हम सभी को अस्वीकार्य है। नागरिकों की मौत कहीं भी हो, निंदनीय है। आज बंधकों की रिहाई के समाचार का हम स्वागत करते हैं। मानवीय सहायता का समय से और निरंतर पहुंचना आवश्यक है। ये सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि इजरायल और हमास की लड़ाई किसी तरह का क्षेत्रिय रूप धारण न कर ले।”

जी20 में अफ्रीकन यूनियन का किया जिक्र

पीएम मोदी ने आगे कहा, “इस एक साल में हमने वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर में विश्वास जताया है और विवादों से हटकर एकता और सहयोग का परिचय दिया है। वो पल मैं कभी नहीं भूल सकता जब दिल्ली में हम सभी ने सर्वसम्मति से जी20 में अफ्रीकन यूनियन का स्वागत किया। जी20 ने पूरे विश्व को समावेशिता का जो संदेश दिया है, वो अभूतपूर्व है।”

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *