बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज लड़ाकू विमान ‘तेजस’ में उड़ान भरी। पीएम मोदी बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमटेड (HAL) की फैसिलिटी पहुंचे थे। यहां उन्होंने तेजस की मैन्यूफैक्चिरिंग हब का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने तेजस में उड़ान भरी।
PM Modi ने G20 वर्चुअल सम्मेलन में डिपफेक को लेकर जताई चिंता, इजरायल-हमास जंग पर कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’
मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/xWJc2QVlWV
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2023