Live Khabar 24x7

PM मोदी ने पूरा किया वादा, कांकेर रैली में स्केच लिए खड़ी बच्ची को लिखी चिट्ठी, कहीं ये बात…

November 4, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वादा पूरा किया है। PM ने उस बच्ची को चिट्ठी लिखी है, जो पीएम की एक रैली में पहुंची थी। बच्ची हाथों में प्रधानमंत्री की स्केच लेकर खड़ी थी जब उनकी नजर उस बच्ची पर पड़ी। प्रधानमंत्री ने उस बच्ची की काफी सराहना की थी और कहा था कि वह उसे चिट्ठी लिखेंगे। प्रधानमंत्री ने अपनी चिट्ठी में कहा, “कांकेर के कार्यक्रम में आप जो स्केच लेकर आई थीं वह मुझ तक पहुंच गया है। इस स्नेहपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए बहुत – बहुत धन्यवाद।”

पीएम ने आगे कहा, “भारत की बेटियां ही देश का उज्ज्वल भविष्य हैं। आप सभी से मिलने वाला यह स्नेह और अपनापन राष्ट्र की सेवा में मेरी ताकत है। हमारी बेटियों के लिए एक स्वस्थ, सुरक्षित और सुविधाओं से युक्त राष्ट्र का निर्माण ही हमारा लक्ष्य रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों से मुझे हमेशा बहुत प्यार मिला है। देश की तरक्की की राह में भी प्रदेश के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया है। अगले 25 साल आप जैसे युवा साथियों और देश के लिए महत्वपूर्ण रहने वाले हैं।

प्रधानमंत्री ने अपनी चिट्ठी में कहा, “इन वर्षों में हमारी युवा पीढ़ी विशेष रूप से आप जैसी बेटियां, अपने सपनों को पूरा करते हुए देश के भविष्य को नई दिशा प्रदान करेंगी। आप खूब पढ़े, आगे बढ़ें और अपनी सफलताओं से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें। आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

RELATED POSTS

View all

view all