सैम पित्रोदा के बयान पर भड़के PM मोदी, बोले- आज बहुत गुस्से में हूँ, राहुल गांधी पर साधा निशाना

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता सैम पित्रोदा के विवादित बयान ने भाजपा को फिर कांग्रेस पर हमलावर होने का मौका दे दिया है। पित्रोदा के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करारा जवाब दिया है। तेलंगाना में प्रचार के दौरान पीएम मोदी बहुत गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने खुद ये कहा भी।

Read More : PM Modi ने अंबिकापुर से किया आह्वाहन, पहले मतदान फिर जलपान, आपका एक-एक वोट, वोट नहीं, ईश्वर का आशीर्वाद

PM मोदी ने क्या कहा?

रैली को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने कहा कि, साथियों मेरा सवाल है, क्या हमारे देश में ये शहजादे..मैं आज बहुत गुस्से में हूँ क्योंकि मुझे कोई गाली दी गुस्सा नहीं आता, मैं सहन कर लेता हूँ लेकिन आज शहजादे के फिलोस्फर ने इतनी बड़ी गाली दी है जिसने मुझमें गुस्सा भर दिया है, कोई मुझे बताइए कि क्या मेरे देश में चमड़ी के रंग के आधार पर लोगों की योग्यता तय होगी? चमड़ी के रंग के खेल की इजाजत शहजादे को किसने दी है? संविधान सर पर लेकर नाचने वाले लोग चमड़ी के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान कर रहे हैं, शहजादे आपको जवाब देना पड़ेगा, चमड़ी के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान मेरा देश सहन नहीं करेगा और मोदी तो कतई नहीं करेगा।

दरअसल अंग्रेजी अखबार द स्टेट्समैन को दिए एक इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘हम भारत जैसे विविधता से भरे देश को एकजुट रख सकते हैं, जहां पूर्व के लोग चीनी जैसे लगते हैं, पश्चिम के लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर के लोग गोरों जैसे और दक्षिण भारतीय अफ्रीकी जैसे लगते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हम सभी बहन-भाई हैं।’ पित्रोदा ने कहा कि भारत में अलग-अलग क्षेत्र के लोगों के रीति-रिवाज, खान-पान, धर्म, भाषा अलग-अलग हैं, लेकिन भारत के लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के लोग 75 वर्षों तक एक सुखद वातावरण में रहे हैं, कुछ लड़ाइयों को छोड़ दें तो लोग साथ रह सकते हैं।


Spread the love