पेरिस। PM Modi in France : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिजेट मैक्रों और फ्रांस के प्रधानमंत्री एलिज़ाबेथ बोर्न ने पेरिस में बैस्टिल डे परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पेरिस के चैंप्स-एलिसीस में बैस्टिल डे परेड के लिए पहुंचने पर गर्मजोशी से गले मिले।
#WATCH | French First Lady Brigitte Macron and France's PM Élisabeth Borne receive Prime Minister Narendra Modi to the Bastille Day Parade in Paris.
PM Modi is attending the parade as the Guest of Honour. pic.twitter.com/fOk5ioMBqe
— ANI (@ANI) July 14, 2023
इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन स्टेज पर आते ही पीएम की तरफ बढ़कर उनकी अभिवादन किया। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की पत्नी और फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगेट मैक्रों उनके बगल में खड़ी नजर आई। जानकारी के मुताबिक, इस परेड में भारतीय सेना की 3 टुकड़ियां भी शामिल हुई हैं। जबकि भारतीय वायु सेना के विमान इस अवसर पर फ्लाई-पास्ट करेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and French President Emmanuel Macron share a warm hug as the latter arrives for the Bastille Day parade at Champs-Élysées in Paris.
PM Modi is attending the parade as the Guest of Honour, pic.twitter.com/J524gTUehk
— ANI (@ANI) July 14, 2023
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के फ्रांस दौरे पर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को फ्रांस की सरकार ने वहां के सर्वोच्च मिलिट्री और नागरिक सम्मान से नवाज़ा है। खास बात ये है कि ” ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लिजियन ऑफ ऑनर” पाने वाले वो पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।