PM Modi in France : बैस्टिल दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शमिल हुए पीएम मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों ने गले लगाकर किया स्वागत, देखें वीडियो…

Spread the love

पेरिस। PM Modi in France : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिजेट मैक्रों और फ्रांस के प्रधानमंत्री एलिज़ाबेथ बोर्न ने पेरिस में बैस्टिल डे परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पेरिस के चैंप्स-एलिसीस में बैस्टिल डे परेड के लिए पहुंचने पर गर्मजोशी से गले मिले।

इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन स्टेज पर आते ही पीएम की तरफ बढ़कर उनकी अभिवादन किया। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की पत्नी और फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगेट मैक्रों उनके बगल में खड़ी नजर आई। जानकारी के मुताबिक, इस परेड में भारतीय सेना की 3 टुकड़ियां भी शामिल हुई हैं। जबकि भारतीय वायु सेना के विमान इस अवसर पर फ्लाई-पास्ट करेंगे।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के फ्रांस दौरे पर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को फ्रांस की सरकार ने वहां के सर्वोच्च मिलिट्री और नागरिक सम्मान से नवाज़ा है। खास बात ये है कि ” ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लिजियन ऑफ ऑनर” पाने वाले वो पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *