रायपुर। PM Modi In Raipur : प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज रायपुर दौरे पर रहेंगे। पीएम 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। छत्तीसगढ़ को ढेर सारे सौगात की बिसात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री सुबह 9:40 बजे की जगह 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से सुबह 10.50 बजे साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना होंगे। इससे पहले कल रात PM मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मै छत्तीसगढ़ की जनता-जनार्दन के साथ संवाद करने के लिए उत्सुक हूँ। BJP से छत्तीसगढ़ के लोगों का गहरा नाता हैं। मुझे विश्वास है कि वे अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखेंगे।
कल रायपुर में @BJP4CGState की रैली में जनता-जनार्दन से संवाद को लेकर बेहद उत्साहित हूं। छत्तीसगढ़ के लोगों का हमेशा से बीजेपी से बहुत मजबूत रिश्ता रहा है। मुझे विश्वास है कि वे अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखेंगे।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2023
ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ सेक्शन के जिन 3 नेशनल हाई-वे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें से एक उदंती वन्यजीव अभयारण्य से गुजरने वाला है। यहां वन्यजीवों के सुरक्षित आवागमन को पूरी तरह से ध्यान में रखा गया है। इसके लिए 2.8 किलोमीटर लंबी 6-लेन वाली…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2023
छत्तीसगढ़ की प्रगति के लिए कार्य करने को हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में रायपुर में कल 6400 करोड़ रुपये से अधिक के हाई-वे प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इससे कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलने के साथ ही राज्य के आर्थिक विकास और टूरिज्म सेक्टर को भी नई तेजी… pic.twitter.com/kIa147HWom
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2023
मौसम फेर सकता हैं पानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायपुर रैली से पहले छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है। रायपुर में देर रात से मौसम बिगड़ा हुआ है। लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रायपुर में बारिश के आसार है। हालांकि मौसम विभाग ने Livekhabar24x7 को बताया था कि सुबह 10 बजे से 1 बजे के बीच बारिश के आसार तो हैं लेकिन बारिश काफी हल्की होगी।
7600 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर में 7600 करोड़ की 10 परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुंच रहे पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- रायपुर-खरियार रोड रेललाइन दोहरीकरण, लागत- 750 करोड़, लंबाई- 103 किमी
- फोरलेन बिलासपुर- पतरापाली, एनएच-130, लागत- 1261 करोड़, लंबाई-53 किमी
- रावघाट प्रोजेक्ट में केवटी-अंतागढ़ लाइन, लागत- 290 करोड़, लंबाई- 17 किमी
- इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट, कोरबा, क्षमता-17 हजार एलपीजी सिलेंडर प्रतिदिन
- फोरलेन रायपुर- कोड़ेबोड़ खंड, एनएच-30, लागत- 988 करोड़, लंबाई-33 किमी
पीएम मोदी इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
6-लेन सरगी बासनवाही (एनएच 130 सीडी) लागत- 1471 करोड़, लंबाई- 57 किमी
6-लेन झांकी- सरगी (एनएच 130 सीडी) लागत- 1368 करोड़, लंबाई- 43 किमी
विशाखापट्टनम कॉरिडोर, बासनवाही-मारंगपुरी (एनएच 130 सीडी) लागत- 1307 करोड़, लंबाई- 25 किमी