नई दिल्ली। PM Modi Inaugrates YashoBhoomi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने आज विश्वसकर्मा दिवस पर विश्वकर्मा योजना को लॉन्च करने के साथ इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर यशोभूमि (IICC) के पहले पार्ट का उद्घाटन किया है। दिल्ली के द्वारका में बना यह दुनिया का सबसे बड़ा MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सेंटर है।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक बने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (मेट्रो लाइन) के एक्सटेंशन का उद्घाटन किया। नया यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 अंडर ग्राउंड स्टेशन है, जो सीधे शहर की जरूरी जगहों जैसे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जुड़ा होगा।
PM Modi Inaugrates YashoBhoomi : प्रधानमंत्री इसी मेट्रो में सवार होकर कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने पारंपरिक काम करने वाले कामगारों से मुलाकात की। यह कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम से भी बड़ा है, जहां 9 और 10 सितंबर को G20 की मीटिंग हुई थी।
PM Modi Inaugrates YashoBhoomi : पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च
https://x.com/ANI/status/1703320125502550035?s=20
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका, नई दिल्ली में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर “प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना” को लॉन्च कर दिया है।
कुल 13 हजार करोड़ रुपये का फंड बनेगा, पारंपरिक काम करने वालों को फायदा, बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी। 5 फीसदी की दर से लोन मिलेगा
,3 लाख रुपये तक का लोन, 18 करोबार योजना में शामिल किए गए हैं, कारीगरों ओर शिल्पकारों को लाभ मिलेगा।
5400 करोड़ रुपए की लगत से 29 एकड़ में यशोभूमि को तैयार किया गया है। वहीं, प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम 123 एकड़ में तैयार किया गया है।
एक बार में 3000 कारों की पार्किंग
कन्वेंशन सेंटर में बनी अंडरग्राउंड पार्किंग में एक साथ 3000 कारें पार्क की जा सकती हैं। इस सेंटर में ड्रेनेज वॉटर के दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की सुविधा भी है।
यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर की खासियत
- कन्वेंशन सेंटर में 11000 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है।
- इसमें 15 कन्वेंशन रूम, ग्रैंड बॉलरूम और 13 मीटिंग रूम बनाए गए हैं।
- कन्वेंशन सेंटर का प्लेनरी हॉल विजिटर को ग्लोबल लेवल एक्सपीरिएंस देगा।
- सरकार ने इसे लगभग 5400 करोड़ रुपए की लागत से बनाया है।
- यह 219 एकड़ से ज्यादा एरिया में फैला हुआ है।
- इसमें देश की सबसे बड़ी LED स्क्रीन लगाई जाएगाी।