PM मोदी से भारतीय खिलाड़ियों ने गर्मजोशी के साथ की मुलाकात, मुंबई में आज शाम 5 बजे विक्ट्री परेड

Spread the love

 

नई दिल्ली। करोड़ों हिन्दुस्तानियों को खुशियां देने वाली भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर स्वदेश लौट आई है। एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद विश्व विजेता टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। टीम ने पीएम के साथ ट्रॉफी को देश के नाम समर्पित करते हुए तस्वीर खिचवाई। इस मुलाकात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे है।

बता दें कि एयरपोर्ट से टीम इंडिया आईटीसी मौर्य होटल पहुंची थी, जहां उन्होंने एक स्पेशल केक की कटिंग की. होटल की तरफ से टीम इंडिया के लिए खास केक बनाया गया था। टीम इंडिया के वतन लौटने से पहले ही सारी चीज़ें प्लान हो गई थीं।

मुंबई में आज शाम होगी ओपन बस विक्ट्री परेड

नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया चार्टर्ड फ्लाइट के ज़रिए मुंबई पहुंचेगी। मुंबई में 5 बजे टीम इंडिया खुली बस में विक्ट्री परेड करेगी। इस परेड के बाद टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी, जहां प्रजेंटेशन सेरेमनी होगी। इस सेरेमनी में रोहित शर्मा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को बीसीसीआई सचिव जय शाह के हवाले करेंगे। फिर ट्रॉफी अगले दो सालों के लिए बीसीसीआई के हेड क्वार्टर में रहेगी। इसी प्रजेंटेशन में प्राइज़ का वितरण किया जाएगा।

जय शाह ने टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी का एलान किया था। मेन इन ब्लू की जीत के बाद जय शाह ने एक्स पर लिखा था, “मुझे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि का एलान करते हुए खुशी हो रही है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल कौशल का प्रदर्शन किया है। इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ को बधाई।

 

 


Spread the love