PM Modi Pune Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए लोकमान्य तिलक पुरुस्कार से सम्मानित, नमामि गंगे परियोजना में राशि देने का ऐलान, शरद पवार ने कसा तंज

Spread the love

पुणे। PM Modi Pune Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के पुणे के दौरे पर हैं। पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक पुरुस्कार से सम्मानित किया गया हैं। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ NCP नेता शरद पवार भी मंच पर एक साथ नजर आए।

इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे का हालचाल भी लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने अवार्ड की राशि को नमामि गंगे योजना में देने का ऐलान किया।

शरद पवार ने कसा तंज

PM Modi Pune Visit  : कार्यक्रम में शरद पवार तंज कस्ते हुए नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज ने अपना साम्राज्य बनाया। लेकिन उन्होंने किसी की जमीन नहीं छीनी। पवार ने कहा, अब सर्जिकल स्ट्राइक पर चर्चा हो रही है। लेकिन लाल महल में पहली सर्जिकल स्ट्राइक शिवाजी महाराज के समय में हुई थी। जब लोकमान्य ने पुणे में प्रवेश किया तो उन्होंने एक माहौल बनाया कि यदि ब्रिटिश बेड़ियां तोड़नी हैं तो आम लोगों को जागना होगा।

पीएम मोदी और शरद पवार ने मंच किया साझा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शरद पवार ने आज मंच साझा किया है। पहले अटकलें थीं कि शरद पवार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। हालांकि, शरद पवार ने कार्यक्रम में आने के लिए हामी भरी थी। दरअसल, तिलक स्मारक के इस पुरस्कार की घोषणा के बाद से कांग्रेस नाखुश है। इसके बावजूद शरद पवार विपक्षी एकता के एजेंडे से अलग चलते दिखे।

अजित पवार भी हुए कार्यक्रम में शामिल

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, शरद पवार के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़नवीस, डिप्टी सीएम अजित पवार, पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे मौजूद रहे। बगावत के बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शरद पवार और अजित पवार आमने सामने आए। लेकिन दोनों ने एक दूसरे से नजरें नहीं मिलाई। अजित पवार ने शरद पवार के पीछे-पीछे चलते नजर आए।

लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार का महत्व

PM Modi Pune Visit : आयोजकों ने कहा कि यह पुरस्कार उनके सर्वोच्च नेतृत्व को मान्यता देता है, जिसके तहत भारत प्रगति की सीढ़ियां चढ़ गया है। लोकमान्य तिलक की पुण्य तिथि के अवसर पर हर साल ये पुरस्कार दिया जाता है। लोकमान्य तिलक भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं। पीएम मोदी यह अवार्ड पाने वाले 41वें व्यक्ति हैं। इससे पहले ये अवार्ड इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, शरद पवार, राहुल बजाज, साइरस पूनावाला, मनमोहन सिंह मिल चुका है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *