Live Khabar 24x7

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे PM मोदी, जेपी नड्डा ने किया स्वागत, कुछ देर बाद पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

February 17, 2024 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। आज से भाजपा का दो दिवसीय राष्‍ट्रीय अधिवेशन दिल्‍ली में शुरू हो गया है। अधिवेशन में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच चुके हैं। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। कुछ देर बाद PM मोदी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बता दे कि भाजपा का राष्‍ट्रीय अधिवेशन दिल्‍ली में शुरू हो रहा है।

PM Narendra Modi 20 फरवरी को करेंगे IIT Bhilai का वर्चुअली उद्घाटन, CM विष्णुदेव साय मुख्य अथिति के रूप में होंगे मौजूद

सूत्रों का कहना है कि नेशनल मीट में दो प्रस्‍ताव पेश किए जा सकते हैं। पहला, राम मंदिर और दूसरा प्रस्‍ताव विकसित भारत: मोदी की गारंटी पर होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कई सभाओं में इन गारंटियों का उल्‍लेख कर चुके हैं।

दो दिनों तक चलेगा राष्‍ट्रीय अधिवेशन
BJP का राष्‍ट्रीय अधिवेशन शनिवार से शुरू होकर रविवार तक चलेगा। अधिवेशन में मुख्‍य तौर पर लोकसभा चुनाव-2024 की रणनीति पर मंथन होने की संभावना है। साथ ही मोदी सरकार के कार्यकाल की उपब्धियों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

RELATED POSTS

View all

view all