नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के वियनतियाने पहुंचने से पहले, लाओस में भारतीय समुदाय दक्षिण-पूर्व एशियाई देश में उनका स्वागत करने के लिए उनके होटल के बाहर इकट्ठा हुआ। पीएम मोदी 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज सुबह लाओस की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। उनकी यात्रा उनके लाओस समकक्ष सोनेक्से सिफांडोन के निमंत्रण पर हुई है। लाओस में रह रहे अजीत परिदा ने कहा कि पीएम मोदी का लाओस पहुंचना भारतीय समुदाय के लिए “खुशी का समय” है।
#WATCH | People from the Laos community greet PM Modi in Hindi as they welcome him at Hotel Double Tree, in Vientiane.
PM Modi is on a two-day visit to Vientiane, Lao PDR at the invitation of Prime Minister Sonexay Siphandone to participate in the 21st ASEAN-India and the 19th… pic.twitter.com/34z2XxipJb
— ANI (@ANI) October 10, 2024
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर के लिए वियनतियाने, लाओ पीडीआर पहुंचे। लाओस के गृह मंत्री विलायवोंग बौद्दाखम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।”
#Laos: Regional adaptation of Ramayana performed in the presence of PM @narendramodi in Vientiane, Lao PDR. pic.twitter.com/nwxayypkAp
— DD News (@DDNewslive) October 10, 2024
प्रधानमंत्री मोदी आज लाओस की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू करते हुए वियनतियाने पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी 21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री सोनेक्साय सिफांडोन के निमंत्रण पर वियनतियाने, लाओ पीडीआर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। यह वर्ष भारत की एक्ट ईस्ट नीति का एक दशक है।