Live Khabar 24x7

PM Modi Special Dinner : व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का स्पेशल डिनर, मशहूर शेफ नीना कर्टिश तैयार करेगी शाकाहारी खाना, शाही स्‍वागत की तैयारी

June 22, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर है। अमेरिका की पहली महिला ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में रात्रिभोज का आयोजन किया है। आज अमेरिका की पहली महिला जिल बाइडन के साथ चर्चा करने के बाद खास व्यंजन तैयार किया है। इनमें से अनेक नाम आपने नहीं सुने होंगे, लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी को ये जरूर पसंद आएंगे।

PM Modi US Visit : जिल बाइडन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शाकाहारी हैं, इसलिए उन्होंने शाकाहारी व्यंजन बनाने में माहिर शेफ नीना कर्टिस से व्हाइट हाउस के कर्मचारियों के साथ काम करने और प्रधानमंत्री के वास्ते एक शानदार शाकाहारी ‘मेनू’ तैयार करने के लिए कहा है। जिल ने बताया कि मेहमानों के लिए भोजन में मछली का विकल्प भी रखा गया है।

कौन हैं नीना कर्टिश

नीना कर्टिश कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो की प्‍लांट बेस्‍ड शेफ हैं और काफी मशहूर हैं। व्‍हाइट हाउस ने उन्‍हें पीएम मोदी के दौरे के लिए उन्‍हें खास तौर पर आमंत्रित किया गया है। सीएनएन ने फर्स्‍ट लेडी जिल बाइडन के ऑफिस के हवाले से यह जानकारी दी है। पीएम मोदी के लिए खासतौर पर शाकाहारी मेन्‍यू को डिनर में शामिल किया गया है।

बाइडन के लिए यह तीसरा मौका होगा जब वह किसी देश के नेता के लिए स्‍टेट डिनर का आयोजन करेंगे। इससे पहले दिसंबर में फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो और अप्रैल में दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति सुक योल के लिए व्‍हाइट हाउस की तरफ से डिनर आयोजित किया गया था।

RELATED POSTS

View all

view all