नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज को श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ बातचीत की। इस दौरान आर्थिक और रणनीतिक सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। बता दें कि, श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं, जो पिछले साल द्वीप राष्ट्र के अभूतपूर्व आर्थिक संकट से प्रभावित होने के बाद श्रीलंका के किसी वरिष्ठ नेता का भारत का पहला दौरा है।
बता दे कि, भारत ने श्रीलंका को लगभग 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता दी है, जिसमें पिछले साल भोजन और ईंधन की खरीद के लिए दिया गया ऋण शामिल है, जब पड़ोसी मुल्क आर्थिक संकट से जूझ रहा था। इसके साथ ही भारत ने श्रीलंका को 2.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बेलआउट पैकेज को सुरक्षित करने में मदद करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) को गारंटी भी प्रदान की है।