Live Khabar 24x7

ममता सरकार पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, बोले – संदेशखाली में जो हुआ, उससे सबका सिर शर्म से नीचे झुका

March 6, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

बारासात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली को सम्बोधित किया। पीएम की छह दिनों के भीतर यह बंगला में तीसरी रैली है। उन्होंने कहा कि टीएमसी अपने अत्याचारी नेता को बचाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि 6 दिन के अंदर बंगाल में पीएम मोदी की ये तीसरी रैली है। इस रैली में संदेशखाली की महिलाएं भी शामिल हुईं।

टीएमसी सरकार नहीं कर सकती महिलाओं का कभी भला

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की धरती पर टीएमसी के राज में नारी शक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है। ममता के राज में ये घोर पाप हुआ है। संदेशखाली में जो हुआ, उससे सबका सिर शर्म से नीचे झुक गया है। टीएमसी सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनाहगार को बचा रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने महिला हेल्पलाइन बनाई है। लेकिन टीएमसी सरकार बंगाल में इसे लागू नहीं होने नहीं दे रही है। टीएमसी सरकार महिलाओं का कभी भला नहीं कर सकती। लेकिन अब टीएमसी के माफियाराज को खत्म करने के लिए नारी शक्ति निकल पड़ी है।

पीएम ने कहा कि ममता सरकार महिला विरोधी है। टीएमसी के राज में महिलाओं पर अत्याचार हुआ है। बंगाल सरकार को महिलाओं पर भरोसा नहीं है, बल्कि वह अपने अत्याचारी नेता को बचाने में लगी है।

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष मेरे परिवार पर सवाल उठा रहा है। विपक्ष कह रहा है कि मेरा कोई परिवार नहीं है। लेकिन पूरा देश कह रहा है कि वो मोदी का परिवार है। पूरे देश की माताएं और बहनें मेरा परिवार हैं। कई सालों तक मैं झोला लेकर देश में घूमा हूं। जेब में एक पैसा ना होने पर भी मैं कभी भूखा नहीं रहा। 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं।

पीएम ने कहा कि उस समय गरीब से गरीब लोगों ने भी मुझे खाना खिलाया, आज मैं उन सबका कर्ज चुका रहा हूं। ये बांग्ला भूमि नारी शक्ति का केंद्र रही है। इस धरती ने मां शारदा, रानी रागमणि, भगिनी निवेदिता, सरला देवी, कल्पना दत्ता, प्रतिलता जैसी अनगिनत शक्ति स्वरूपा देश को दी हैं।

RELATED POSTS

View all

view all