PM Modi US Visit : पीएम मोदी से मिले एलन मस्क, इस मुद्दे पर हुई चर्चा…

Spread the love

नई दिल्ली। PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 6 दिवसीय अमेरिका प्रवास के लिए पहुंच गए हैं। न्यूयॉर्क के जेकेएफ एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम अमेरिका पहुंचे हैं। पीएम के दौरे को लेकर यूएस के रणनीतिक संचार के एनएससी कोर्डिनेटर जॉन किर्बी ने कहा कि ये यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की पुष्टि करेगी और हमारी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाएगी।

दौरान दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और पीएम मोदी की अमेरिका में मुलाकात हुई है। बता दे कि अमेरिका दौरे पर गए पीएम मोदी कई हस्तियों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की भी मुलाकात हुई। पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों की मुलाकात की फोटो भी शेयर की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला जल्द ही भारत में एंट्री कर सकती है। इसकी जानकारी एलन मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद दी है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि वह भारत में जितना जल्दी संभव हो सकेगा, उतना जल्दी निवेश करना चाहते हैं।

पत्रकारों की ओर से पूछे जाने के बाद मस्क ने कहा कि मुझे भरोसा है कि टेस्ला भारत में होगी और यह जल्दी ही मानवीय रूप से संभव हो सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी को समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं और उम्मीद है कि हम भविष्य में कुछ घोषणा करने में सक्षम होंगे। साथ ही मस्क ने बताया है कि वह अगले साल भारत दौरे पर आ सकते हैं।


Spread the love